13 जुलाई 2013

अपक्व सामग्री से ही पकवान बनता है.

एक लड़की अपनी माँ के पास आकर अपनी परेशानियों का रोना रो रही थी।

वो परीक्षा में फेल हो गई थी। सहेली से झगड़ा हो गया। मनपसंद ड्रेस प्रैस कर रही थी वो जल गई। रोते हुए बोली, "मम्मी, देखो ना, मेरी जिन्दगी के साथ सब कुछ उलटा - पुल्टा हो रहा है।"

माँ ने मुस्कराते हुए कहा, यह उदासी और रोना छोड़ो, चलो मेरे साथ रसोई में, "तुम्हें आज तुम्हारी मनपसंद दाल कचोडियां खिलाती हूँ।"

लड़की का रोना बंद हो गया और हंसते हुये बोली,"दाल कचोडियां तो मेरा प्रिय व्यंजन है। कितनी देर में बनेगी?", कन्या ने चहकते हुए पूछा।

माँ ने सबसे पहले मैदे का डिब्बा उठाया और प्यार से कहा, "ले पहले मैदा खा ले।" लड़की मुंह बनाते हुए बोली, "इसे कोई खाता है भला।" माँ ने फिर मुस्कराते हुये कहा, "तो ले सौ ग्राम दाल ही खा ले।" फिर नमक और मिर्च मसाले का डिब्बा दिखाया और कहा, "लो इसका भी स्वाद चख लो।"

"माँ!! आज तुम्हें क्या हो गया है? जो मुझे इस तरह की चीजें खाने को दे रही हो?"

माँ ने बड़े प्यार और शांति से जवाब दिया, "बेटा!! कचोडियां इन सभी अरूचक चीजों से ही बनती है और ये सभी वस्तुएं मिल कर, पक कर ही कचोडी को स्वादिष्ट बनाती हैं। अपक्व सामग्री के समायोजन से ही पकवान बनता है। मैं तुम्हें बताना चाह रही थी कि "जिंदगी का पकवान" भी इसी प्रकार की अप्रिय घटनाओं से परिपक्व बनता है।

फेल हो गई हो तो इसे चुनौती समझो और मेहनत करके पास हो जाओ।

सहेली से झगड़ा हो गया है तो अपना व्यवहार इतना मीठा बनाओ कि फिर कभी किसी से झगड़ा न हो।

यदि मानसिक तनाव के कारण "ड्रेस" जल गई तो सदैव ध्यान रखो कि मन की हर स्थिति परिस्थिति में अविचलित रहो।

बिगड़े मन से काम भी तो बिगड़ेंगे। कार्यकुशल बनने के लिए मन के चिंतन को विवेक-कुशल बनाना अनिवार्य है।

कच्चे अनुभवों के बूते पर ही जीवन चरित्र परिष्कृत और परिपक्व बनता है। जीवन के उतार चढाव ही संघर्ष को उर्जा प्रदान करते है। एक बुरा अनुभव आगामी कितने ही बुरे अनुभवों से बचाता है। गलतियां विवेक को सजग रखती है।  बुरे अनुभवों से मायूस होकर बैठना प्रयत्न के पहले ही हार मानने के समान है। हमेशा दूरह मार्ग ही, दुर्गम लक्ष्य का संधान करवाता है।

26 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर और उपयोगी सीख, आभार.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  2. सच्ची और अच्छी सीख, पूरा और ढंग से जीना सीखना होगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी यह रचना कल रविवार (14 -07-2013) को ब्लॉग प्रसारण पर लिंक
    की गई है कृपया पधारें.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सुंदर सीख देती कथा है..आभार आपका।।

    जवाब देंहटाएं
  5. मन को सचेत करती पोस्ट .....हर अनुभव एक थांती बने ..

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूब,सुंदर प्रेरक सीख देती पोस्ट ,,,

    RECENT POST : अपनी पहचान

    जवाब देंहटाएं
  7. "जिंदगी का पकवान" भी इसी प्रकार की अप्रिय घटनाओं से परिपक्व बनता है -

    अप्रिय से प्रिय तक की यात्रा कठिन जरूर है लेकिन सार्थक।

    जवाब देंहटाएं
  8. कार्यकुशल बनने के लिए मन के चिंतन को विवेक-कुशल बनाना अनिवार्य है।

    बहुत अच्छी सीख देती प्रेरक कथा ।

    जवाब देंहटाएं
  9. शिक्षाप्रद कथा, आभार!

    जवाब देंहटाएं
  10. करत करत अभ्यास के ...
    कोशिश जारी रहे बस ....
    उद्देश्यपरक कथा !!

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुंदर और उपयोगी सीख सुज्ञ जी,अच्छी सीख देती प्रेरक कथा।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत ही सुंदर सीख देती कथा है..आभार

    जवाब देंहटाएं
  13. गलतियां विवेक को सजग रखती है।
    बहुत सही सीख देती हुई कहानी.
    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत उपयोगी बात कही है आपने इस घटना के माध्यम से ...
    जीब्वन की कुंजी है ये ...

    जवाब देंहटाएं
  15. एक ही बोध कथा में अनेक सीख। उत्तम विचार।

    जवाब देंहटाएं
  16. जीवन को सँवारने के लिये सार्थक संदेश........

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत सुन्दर तरीके से अभिव्यक्ति...
    व्यक्ति जीतना अपनी गलतियों से सीखता है उतना दुसरी चीज से नहीं सीख सकता ....बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  18. कार्यकुशल बनने के लिए मन के चिंतन को विवेक-कुशल बनाना अनिवार्य है।
    यह सीख देती प्रस्‍तुति बहुत ही अच्‍छी लगी .. प्रेरणात्‍मक प्रस्‍तुति

    जवाब देंहटाएं
  19. जीवन में सलीका और कार्यशैली सिखाती बेहतरीन रचना
    सुंदर कथा कौशल
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  20. अत्यंत उपयोगी सन्देश देती कथा। निराश, हताश में पुनः स्फूर्ति जगाने वाली कथा।
    सोच रहा हूँ …अपने 'कथा कुनबा' क्लब में बच्चों के बीच इन्हीं कथाओं की एक शृंखला चलाऊँ। आपकी स्वीकृति पर मेरा अधिकार तो है ही। आपके प्रति आदर भाव ने शाश्वत रूप ले लिया है।

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...