28 अक्तूबर 2010

श्रेष्ठ खानदान है हमारा………



खाते है जहाँ गम सभी, नहिं जहाँ पर क्लेश।
निर्मल गंगा बह रही, प्रेम की  जहाँ विशेष॥

हिं व्यसन-वृति कोई, खान-पान विवेक।
सोए-जागे समय पर, करे कमाई नेक॥

दाता जिस घर में सभी, निंदक नहिं नर-नार।
अतिथि का आदर करे, सात्विक सद्व्यवहार॥

मन गुणीजनों को करे, दुखीजन के दुख दूर।
स्वावलम्बन समृद्धि धरे, हर्षित रहे भरपूर॥
____________________________________________

14 टिप्‍पणियां:

  1. नमन गुणीजनों को करे, दुखीजन के दुख दूर।
    स्वावलम्बन समृद्धि धरे, हर्षित रहे भरपूर॥

    सुन्दर अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  2. स्नेह. शांति, सुख, सदा ही करते वहां निवास
    निष्ठा जिस घर मां बने, पिता बने विश्वास। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
    विचार-नाकमयाबी

    जवाब देंहटाएं
  3. दाता जिस घर में सभी--- निंदक नहीं नर-नार --
    बहुत समृद्ध शाली कबिता भारतीयता पर आधारित बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर है घर का यह परिवेश
    सच है कि ऐसा खानदान है विशेष ....अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  5. @सुज्ञ जी
    बेहद सुन्दर परिभाषा है

    जवाब देंहटाएं
  6. ऐसे सुंदर खानदान को नमन

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...