हमारीवाणी एक निश्चित समय के अंतराल पर ब्लाग की फीड के द्वारा पुरानी पोस्ट का नवीनीकरण तथा नई पोस्ट प्रदर्शित करता रहता है. परन्तु इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है. हमारीवाणी में आपका ब्लाग शामिल है तो आप स्वयं हमारीवाणी पर अपनी ब्लागपोस्ट तुरन्त प्रदर्शित कर सकते हैं.
इसके लिये आपको नीचे दिए गए लिंक पर जा कर दिया गया कोड अपने ब्लॉग पर लगाना होगा. इसके उपरांत आपके ब्लॉग पर हमारीवाणी का लोगो दिखाई देने लगेगा, जैसे ही आप लोगो पर चटका (click) लगाएंगे, वैसे ही आपके ब्लॉग की फीड हमारीवाणी पर अपडेट हो जाएगी.
अच्छी सीख दोहों के माध्यम से.
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया ..
जवाब देंहटाएंसीख देते दोहे
सुख में जगे विराग
जवाब देंहटाएंबेहतर
समीर जी,
जवाब देंहटाएंवर्मा जी,
अरविन्द जी,
आभार, प्रोत्साहन के लिए, आपार खुशी हुई आप पधारे।
हमारीवाणी का लोगो अपने ब्लाग पर लगाकर अपनी पोस्ट हमारीवाणी पर तुरंत प्रदर्शित करें
जवाब देंहटाएंहमारीवाणी एक निश्चित समय के अंतराल पर ब्लाग की फीड के द्वारा पुरानी पोस्ट का नवीनीकरण तथा नई पोस्ट प्रदर्शित करता रहता है. परन्तु इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है. हमारीवाणी में आपका ब्लाग शामिल है तो आप स्वयं हमारीवाणी पर अपनी ब्लागपोस्ट तुरन्त प्रदर्शित कर सकते हैं.
इसके लिये आपको नीचे दिए गए लिंक पर जा कर दिया गया कोड अपने ब्लॉग पर लगाना होगा. इसके उपरांत आपके ब्लॉग पर हमारीवाणी का लोगो दिखाई देने लगेगा, जैसे ही आप लोगो पर चटका (click) लगाएंगे, वैसे ही आपके ब्लॉग की फीड हमारीवाणी पर अपडेट हो जाएगी.
कोड के लिए यंहा क्लिक करे
sir bahut acche dohe hai :)
जवाब देंहटाएंआपका दोहा बहुत ही उपदेशनात्मक है
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लगा
धन्यवाद
पारूल जी,
जवाब देंहटाएंसुबेदार जी,
बहुत बहुत धन्यवाद!!
@ दरिद्रता में दयावान बन, वैभव में विनयवान ।
जवाब देंहटाएंअगर सब कोई ऐसा ही करें तो क्या ही अच्छा हो