12 जनवरी 2011

नर-वीर

चोट खाकर रो पडे वो आदमी नादान है।
गिरते हुए गैर पर हँसना बड़ा आसान है।
थाम ले जो हाथ गिरते आदमी का,
बस आदमी होता वही इन्सान है॥

तन को निर्मल बना दे वह नीर होता है।
शान्ति से सहन करे वह धीर होता है।
क्रोध करने वाले में छिपी है कायरता,
समभावी क्षमाशील ही नर-वीर होता है॥
________________________________________

28 टिप्‍पणियां:

  1. प्रिय बंधुवर सुज्ञ जी
    सस्नेहाभिवादन !

    कैसे हैं ? आशा है, सपरिवार स्वस्थ-सानन्द हैं ।

    आपके यहां आ कर पढ़ कर चला जाता हूं , यह सोच कर कि वापस आ'कर विस्तार से लिखूंगा । … लेकिन अवसर निकल जाता है ।

    आपकी हर पोस्ट में मानवता की भावनाओं से ओत-प्रोत समाज के लिए उपयोगी और चरित्र-निर्माण की प्रेरणा प्रदान करने वाली सामग्री होती है । … और इसलिए आप बधाई एवम् साधुवाद के पात्र हैं ।

    ~*~नव वर्ष २०११ के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं !~*~

    शुभकामनाओं सहित
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  2. बस एक ही शब्द है कहने के लिए...
    लाजवाब.....

    जवाब देंहटाएं
  3. जीवनोपयोगी सुन्दर रचनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  4. रचनात्‍मक अर्थ और परिभाषा.

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया सद्वचन सुज्ञ जी ! शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  6. शान्ति से सहन करे वह धीर होता है।
    क्रोध करने वाले में छिपी है कायरता,
    इन दो लाईनों से थोडा सहमत नहीं हु क्योकि ये बात हर बार हो ये जरुरी नहीं है | मतलब हर बार सहना धीरज नहीं होता है वो कमजोरी और कायरता भी हो सकती है और हर बार सहन करना अत्याचार करने वाले को बढ़ावा भी देता है | और हमें तो भ्रष्टाचारियो, अत्याचारियों नेताओ कइयो उनके कम के कारण क्रोध आता है तो क्या वो कायरता है |

    जवाब देंहटाएं
  7. अंशुमाला जी,

    प्रथम दृष्टि में यही सही लगता है। किन्तु हम गहरा चिंतन करें तो पाएंगे……वाकई वहाँ कायरता छिपी है।
    भ्रष्टाचारियो, अत्याचारियों पर मात्र क्रोध भ्रष्टाचार अनाचार का इलाज़ नहीं है। सार्थक प्रयास और सुनियोजित जाग्रति ही इन्हे न्यूनाधिक दूर करने का इलाज है। ऐसा पुरूषार्थ हम कर नही सकते इसलिये क्रोध कर जिम्मेदारियों से मुक्त हो लेते है।
    अत्याचारी के समक्ष क्रोध दर्शाने पर, यदि अत्याचारी कमजोर हुआ तब तो सहम जायेगा। अन्यथा क्रोध का बदला क्रोध की एक श्रंखला निर्मित होगी। समस्या स्थाई हल से दूर हो जायेगी।

    हमें कमजोर न मान लिया जाय,इस डर मिश्रित मनस्थिति में, अनिर्णायक क्रोध, कायरता नहीं तो क्या है।

    सार्थक प्रश्न के लिये आभार!!

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्‍दर एवं सार्थक संदेश ...।

    जवाब देंहटाएं
  9. प्रेरक मुक्‍तक देने के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  10. Ek insaan hi insaan ko samajh sakta hai .........hai na !!...anmol baten kahte ho sir..:)

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह जी बहुत अनमोल वचन कहे आप ने धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  12. श्री सुज्ञजी,
    अनमोल विचारों का खजाना आपके पास हमेशा ही दिखाई देता है ।

    नजरिया परिवार में शामिल होने पर आपको बहुत-बहुत धन्यवाद... आभार...

    जवाब देंहटाएं
  13. प्रेरक प्रस्तुति के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  14. आपके ब्‍लॉग पर सुंदर सुंदर बातें पढने को मिलती हैं, अच्‍छा लगता है।

    ---------
    बोलने वाले पत्‍थर।
    सांपों को दुध पिलाना पुण्‍य का काम है?

    जवाब देंहटाएं
  15. जय श्री कृष्ण...आप बहुत अच्छा लिखतें हैं...वाकई.... आशा हैं आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा....!!

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत ख़ूब लिखा है। आपका ब्लॉग हर किसी के पढ़ने लायक़ है।

    आपको इन पंक्तियों के लिए तथा साथ में मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  17. सुज्ञ जी

    धन्यवाद, जो आप मेरे इन विचारो को सकरात्मक रूप में लेते है नहीं तो लोगों के ऐसे विचार अपनी आलोचना लगने लगती है | नेताओ पर क्रोध आने पर क्या करे ज्यादातर तो हम उनका कुछ कर ही नहीं पाते है कुछ करने के लिए पांच साल इंतजार कर लेते है |

    जवाब देंहटाएं
  18. अंशुमाला जी,

    यकिन मानिये संयत रहने और सौजन्यता से विचार रखने के लिये मुझे भी श्रम करना पडता है। उपयुक्त शब्द चयन,और स्पष्ठ संदेश के लिये वाक्य नियोजन (गढना)।

    आपकी इस टिप्पणी से मेरे श्रम को पुरस्कार मिल गया।

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत ही सुन्‍दर एवं अनमोल वचन

    जवाब देंहटाएं
  20. सुंदर सधे शब्दों की प्रेरणादायी अभिव्यक्ति.....

    जवाब देंहटाएं
  21. सक्रांति ...लोहड़ी और पोंगल....हमारे प्यारे-प्यारे त्योंहारों की शुभकामनायें......सादर

    जवाब देंहटाएं
  22. सुन्दर शिक्षा समेटे इस खूबसूरत कविता के लिये आपका आभार सुज्ञ जी!

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...