6 सितंबर 2013

समाज सुधार कैसे हो?


"पहले स्वयं सुधरो, फिर दुनिया को सुधारना" एवं "क्या करें दुनिया ही ऐसी है"। वस्तुतः यह दोनो कथन विरोधाभासी है। या यह कहें कि ये दोनो कथन मायावी बहाने मात्र है। स्वयं से सुधार इसलिए नहीं हो सकता कि दुनिया में अनाचार फैला है, स्वयं के सदाचारी बनने से कार्य सिद्ध नहीं होते और दुनिया इसलिए सदाचारी नहीं बन पा रही कि लोग व्यक्तिगत रूप से सदाचारी नहीं है। व्यक्ति और समाज दोनों परस्पर सापेक्ष है। व्यक्ति के बिना समाज नहीं बन सकता और समाज के बिना व्यक्ति का चरित्र उभर नहीं सकता। ऐसी स्थिति में व्यक्तिगत सुधार के लिए सुधरे हुए समाज की अपेक्षा रहती है और समाज सुधार के लिए व्यक्ति का सुधार एक अपरिहार्य आवश्यकता है।

ऐसी परिस्थिति में सुधार की हालत यह है कि 'न नौ मन तैल होगा, न राधा नाचेगी'। तो फिर क्या हो?……

"उपदेश मत दो, स्वयं का सुधार कर लो दुनिया स्वतः सुधर जाएगी।"  हमें जब किसी उपदेशक को टोकना होता है तो प्रायः ऐसे कुटिल मुहावरों का प्रयोग करते है। इस वाक्य का भाव कुछ ऐसा निकलता है जैसे यदि सुधरना हो तो आप सुधर लें, हमें तो जो है वैसा ही रहने दें। उपदेश ऐसे प्रतीत होते है जैसे उपदेशक हमें सुधार कर, सदाचारी बनाकर हमारी सदाशयता का फायदा उठा लेना चाहता है। यदि कोई व्यक्ति अभी पूर्ण सदाचारी न बन पाया हो, फिर भी नैतिकताओ को श्रेष्ठ व आचरणीय मानता हुआ, लोगो को शिष्टाचार आदि के लिए प्रेरित क्यों नहीं कर सकता?

निसंदेह सदाचारी के कथनो का अनुकरणीय प्रभाव पडता है। लेकिन यदि कोई मनोबल की विवशता के कारण पूर्णरुपेण सदाचरण हासिल न कर पाए, उसके उपरांत भी वह सदाचार को जगत के लिए अनुकरणीय ग्रहणीय मानता हो। दुनिया में नैतिकताओं की आवश्यकता पर उसकी दृढ आस्था हो, विवशता से पालन न कर पाने का खेदज्ञ हो, नीतिमत्ता के लिए संघर्षरत हो और दृढता आते ही अपनाने की मनोकामना रखता हो, निश्चित ही उसे सदाचरण पर उपदेश देने का अधिकार है। क्योंकि ऐसे प्रयासों से नैतिकताओं का औचित्य स्थापित होते रहता है। वस्तुतः कर्तव्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों के प्रति आदर, आस्था और आशा  का बचे रहना नितांत ही आवश्यक है। आज भले एक साथ समग्रता से पालन में या व्यवहार में न आ जाय, यदि औचित्य बना रहा तो उसके व्यवहार में आने की सम्भावना प्रबल बनी रहेगी।

समाज से आदर्शों का विलुप्त होना, सदाचारों का खण्डित होना या नष्ट हो जाना व्यक्तिगत जीवन मूल्यों का भी विनाश है। और नैतिकताओं पर व्यक्तिगत अनास्था, सामाजिक चरित्र का पतन है.

इसलिए सुधार व्यक्तिगत और समाज, दोनो स्तर पर समानांतर और समान रूप से होना बहुत ही जरूरी है.

59 टिप्‍पणियां:

  1. आज समाज में गिरते मूल्यों का कारण लेख से स्पष्ट होता है,आवश्यकता है हर स्तर पर सुधार लाने की.
    अच्छा लेख.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल पर आज की चर्चा मैं रह गया अकेला ..... - हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल - अंकः003 में हम आपका सह्य दिल से स्वागत करते है। कृपया आप भी पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | सादर ....ललित चाहार

      हटाएं
    2. हमसे ही समाज है और हमसे ही देश है,एक समृद्ध जीवन और खुशहाल समाज के लिए समाज के शिक्षित और युवा वर्ग को जागरूक होने की शक्त आवश्यकता है

      हटाएं
  2. एक-एक ईंट जोड़ने से ही सुन्दर घर का निर्माण होता है. बस खुद पर पहल करने की ज़रुरत है. सुन्दर पोस्ट.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल पर आज की चर्चा मैं रह गया अकेला ..... - हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल - अंकः003 में हम आपका सह्य दिल से स्वागत करते है। कृपया आप भी पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | सादर ....ललित चाहार

      हटाएं
  3. @इस वाक्य का भाव कुछ ऐसा निकलता है जैसे सुधरना हो तो आप सुधर लें हमें तो जो है वैसा ही रहने दें

    सच कहा आपने , हम खुद घटिया मानसिकता रखते हुए पूरी दुनिया को इससे अधिक खराब मानते हैं !
    आभार आपका !

    जवाब देंहटाएं
  4. आपने लिखा....हमने पढ़ा....
    और लोग भी पढ़ें; ...इसलिए शनिवार 07/089/2013 को
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.in
    पर लिंक की जाएगी.... आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
    लिंक में आपका स्वागत है ..........धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. शुभ प्रभात
    सही मौके पर
    सही पोस्ट
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  6. सुधार लाने के लिए स्वयं का सुधरना भी आवश्यक ही है क्योंकि लोग सुनकर जितना नहीं सीखते , देखकर सीखते हैं !!

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति शनिवारीय चर्चा मंच पर ।।

    जवाब देंहटाएं
  8. समाज परिवारों से बना है और परिवार हमसे बने हैं ..... हम बदलेंगें तो सब बदलेगा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल पर आज की चर्चा मैं रह गया अकेला ..... - हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल - अंकः003 में हम आपका सह्य दिल से स्वागत करते है। कृपया आप भी पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | सादर ....ललित चाहार

      Click Here and Get More

      हटाएं
  9. बहुत ही चिंतनीय विषय लिया है आपने. इस पर विचार भी हमें ही करना पडेगा.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  10. समाज से आदर्शों का विलुप्त होना, सदाचारों का खण्डित होना या नष्ट हो जाना व्यक्तिगत जीवन मूल्यों का भी विनाश है।
    बहुत सही कहा.

    जवाब देंहटाएं
  11. चारों ओर के वातावरण का प्रभाव पड़े बिना नहीं रहना ,जिस समाज में व्यक्ति रहता है और जिसमें उसे जीना है उससे निरपेक्ष हो कर नहीं रह सकता.स्वयं अपनी मानसिकता सुधारते हुए समाज में तदनुकूल परिस्थितियां बनाना और उसे सचेत करना भी आवश्यक है .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल पर आज की चर्चा मैं रह गया अकेला ..... - हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल - अंकः003 में हम आपका सह्य दिल से स्वागत करते है। कृपया आप भी पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | सादर ....ललित चाहार

      Click Here and Get More

      हटाएं

  12. बच्चे जो कुछ सीखते है ,पहले माँ बाप और परिवार से शिखते हैं ,फिर विद्यालय से सीखते हैं अंत में समाज से सीखता है ,अगर इन तीनो स्तर में से कोई भी भ्रष्ट हुआ तो उसका प्रभाव तो बच्चे पर पड़ेगा ही .हमारा परिवार भी भ्रष्ट हैं और समाज भी ,फिर बच्चे से सच्चाई की उम्मीद कैसे कर सकते हैं ?
    latest post: सब्सिडी बनाम टैक्स कन्सेसन !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल पर आज की चर्चा मैं रह गया अकेला ..... - हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल - अंकः003 में हम आपका सह्य दिल से स्वागत करते है। कृपया आप भी पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | सादर ....ललित चाहार

      हटाएं
  13. सच कहा, सुधार की शुरुआत अपने से होनी चाहिए

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल पर आज की चर्चा मैं रह गया अकेला ..... - हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल - अंकः003 में हम आपका सह्य दिल से स्वागत करते है। कृपया आप भी पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | सादर ....ललित चाहार

      Click Here and Get More

      हटाएं
  14. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा कल - रविवार-8/09/2013 को
    समाज सुधार कैसे हो? ..... - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः14 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया आप भी पधारें, सादर .... Darshan jangra





    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर प्रस्तुति। ।

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल में शामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा आज मैं रह गया अकेला ..... - हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल - अंकः003 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें। कृपया आप भी पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | सादर ....ललित चाहार

    जवाब देंहटाएं
  17. आदर्श सदा ही पथ प्रदर्शक रहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  18. ’व्यक्ति के बिना समाज नहीं बन सकता और समाज के बिना व्यक्ति का चरित्र उभर नहीं सकता’ - दोनों ही एक दूसरे से प्रभावित होते हैं और एक दूसरे को प्रभावित करते भी हैं।

    बातें विरोधाभासी हैं लेकिन सच भी तो यही है। हममें सुधार की आवश्यकता हमेशा रहेगी और समाज तब तक नहीं सुधरेगा जब तक समुचित न्याय\दंड विधान नहीं होगा।

    जवाब देंहटाएं
  19. यथार्थ विश्लेषण किया संजय जी!!
    विरोधाभास इसी अपेक्षा से है व्यक्ति प्रायः न सुधरने के समाज का बहाना आगे करता है और समाज अपने बिगडे होने का ठीकरा व्यक्तिगत इकाईयों पर ठेलता है। सही भी है समाज व्यक्तिगत मानसिकताओं का सामूहिक प्रतिबिंब होता है तो स्वतंत्र व्यक्ति समाज के सामान्य चरित्र को संस्कृति बनाकर स्वयं को पेश करता है। मेरे कहने का अभिप्राय यह था कि आज दोषारोपण एक कुचक्र तरह स्थापित हो चुका है। इस कुचक्र को तोडने का क्या उपाय हो……

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपने पूछा है और आज मैं कुछ देर के लिये ऑनलाईन भी हूं तो इस खतरे के बावजूद कि मेरे विचार फ़ासीवादी प्रतीत हो सकते हैं,बताता हूँ :)
      मेरी राय में तो अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार उपलब्ध करवाने का कार्य परिवार\विद्यालय\समाज करे। सत्ता इन चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करे और लोगों को परावलंबी बनाने की बजाय स्वावलंबी बनाने के प्रयास किये जाने चाहियें। उसके बाद भी कोई लोकविरुद्ध आचरण करे तो बिना किसी भी प्रकार के मोह\लालच\भय के दंड दिया जाये ताकि शेष समाज के सामने विकल्प स्पष्ट हों। अपराध-दर तभी न्यूनतम हो सकती है।

      हटाएं
    2. आपका प्रस्तुत उपाय श्रेष्ट है, निसंदेह यही समाधान हो सकता है लेकिन मेरे मन में फिर प्रश्न उठता है कि नैतिक शिक्षा और उत्तम संस्कार उपलब्ध करवाने का कार्य परिवार\विद्यालय\समाज कैसे करे, जब त्वरित और निजि लाभप्रद सफलता ही चारों ओर मानक स्वरूप हो, विद्या शिक्षा और कौशल मात्र रोजगार लक्षी ही हो, समाज में नीति से अधिक धन सम्मान पा रहा हो, वक्रता, चालाकी और कुटिलता से ही वांछित पाने की मनोवृति सहज सामान्य मान ली गई हो, ऐसे में धारा के विपरित अटल रहने का मनोबल,दृढता से डटे रहने का प्रेरणाबल व्यक्ति\परिवार\विद्यालय\समाज कैसे उपार्जित करे……

      हटाएं
    3. दंड विधान से अनैतिकता रोकी जा सकती है किन्तु नैतिकताओं पर निष्ठा के लिए पाबंद नहीं किया जा सकता।
      मुख्य प्रश्न यह है कि व्यक्ति\समाज को नैतिक मूल्यों पर निष्ठावान और उनके प्रति उत्साहित करने के क्या उपाय हो सकते है?

      हटाएं
  20. स्वयं के सदाचारी बनने से कार्य सिद्ध नहीं होते और दुनिया इसलिए सदाचारी नहीं बन पा रही कि लोग व्यक्तिगत रूप से सदाचारी नहीं है। व्यक्ति और समाज दोनों परस्पर सापेक्ष है।
    पर शुरूआत तो स्‍वयं से ही करनी होगी न ...
    बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति

    जवाब देंहटाएं
  21. सुंदर प्रस्तुति....जीवन में प्रेरणा के लिए कुछ आदर्श भी होने चाहिए...

    जवाब देंहटाएं
  22. मुझे तो नहीं लगता इस समाज में सुधार की कोई उम्मीद है, हर रोज देखता हूँ कई लोगों के पतन को.... लोग बस गिरना जानते हैं, रंग के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, जाती के नाम पर धर्म के नाम पर.... इंसान शब्द बोलने के साथ ही "चरित्रहीन" शब्द भी जोड़ लेना चाहिए.... मैं भी पहले यही सोचता था खुद को सुधार लेने से काम हो जाएगा.... लेकिन नहीं होगा.... ये केवल एक खुद को दिलासा देने के जैसा है....

    जवाब देंहटाएं
  23. समाज से आदर्शों का विलुप्त होना, सदाचारों का खण्डित होना या नष्ट हो जाना व्यक्तिगत जीवन मूल्यों का भी विनाश है। और नैतिकताओं पर व्यक्तिगत अनास्था, सामाजिक चरित्र का पतन है.

    बहुत ही सुंदर भाव व्यक्त करती प्रस्तुति।।।

    जवाब देंहटाएं
  24. पोस्ट को सम्मलित करने के लिए बहुत बहुत आभार!!

    जवाब देंहटाएं
  25. सटीक व बेहतरीन
    ब्लॉग बुलेटिन से यहाँ पहुँचना अच्छा लगा :)

    जवाब देंहटाएं
  26. सभी जने TV or Cinema को तो भूल ही गये , इसने आजकल सभी हदे तोडने का प्रयास किया है ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कहा मधुसुदन जी, ब्लॉग पर आपके पधारने का आभार मित्र!!

      हटाएं
  27. जो लोग सुधरे हुए हैं, या जिनमें किसी बाहरी प्रयास के बिना ही सुधारने की शक्ति है, उनके लिए तो किसी नियम, या दंड के भय की आवश्यकता ही नहीं है। लेकिन बाकी लोगों, विशेषकर अपराधी विचारधाराओं में उलझे हुए असामाजिक तत्वों के लिए तो समाज (या राज्य, प्रशासन, जो भी संस्था हो) को ऐसे निश्चित नियम बनाने और कार्यान्वित करने ही पड़ेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  28. थोड़ी विकृति सबके भीतर होती है
    थोड़ा स्वार्थ सबके अंदर पलता है
    क्रोध, झूठ,घृणा,साजिश की भावना
    विद्युत सी
    सबके अंदर कौंधती है
    भूख,प्यार,महत्वाकांक्षा
    इन्हीं रास्तों से गुजरती है

    बिना किसी रुकावट के प्राप्य सम्भव ही नहीं !
    रक्तबीज हमारी धमनियों में है
    न हो तो ईश्वर करेगा क्या ?
    ईश्वर का कार्य है
    अन्याय का विनाश
    अपने भीतर जो अन्यायी ख्याल पनपते हैं
    उनसे हम नज़रें चुरा सकते हैं
    ईश्वर नहीं !!

    जवाब देंहटाएं
  29. समाज को सुधारने से पहले,खुद में सुधार लाना पड़ेगा अन्यथा समाज कदापि नही सुधर सकता।ये मेरा मानना है सामाजिक कार्यकर्ता मणिशंकर उपाध्याय"मनी"
    महोदय समाज का हर व्यक्ति कहता है कि हम खुद में परिपूर्ण है

    जवाब देंहटाएं
  30. हम सुधर जायँगे तो आपने कभी सुना होगा जी सही को सही करने के लिए कभी गलत भी करना पड़ता है फिर
    हम सुधर जायँगे तो समाज कैसे सुधरेगा भ्राता श्री

    जवाब देंहटाएं
  31. समाज के अंदर कई सारे बड़े बड़े संगठन बने हुए समाज के लेकिन सिर्फ संगठन बनाकर काम नहीं चलता है समाज के लिए काम करना पड़ता है मैंने कई जगह तक है कि संगठन में लोग सिर्फ पद लेकर बैठ जाते हैं और समाज के लिए कुछ नहीं करते अगर वह समाज के लिए कुछ पहले ही नहीं करेंगे तो समाज कैसे सुधरेगा इस काम के लिए हर युवाओं को आगे आना पड़ता है और सभी को समाज के लिए शेयर करना पड़ता है तभी जाकर समाज में सुधार आता है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप का कथन सही है१००% मेरा विचार यह है कि सबसे पहले समाज फिर देश मगर जब तक देश में राजनीति है तब तक समाज नहीं सुधार सकते हैं ।अचूक ।।

      हटाएं
  32. जब तक भ्राटाचार समाप्त नहीं होगा तब तक समाज या देश का विकास नहीं होगा और इसके साथ वर्ण एवं जाति व्यवस्था को भी समाप्त करना होगा| और सर्व समाज को सही शिछा मिले जो नहीं मिलती है |

    जवाब देंहटाएं
  33. Hआज मारे अजीब हिवडा रा हार मरुधर माठी री महक मरुधर री महक का ह्रदय से आभारी हूँ..
    *आपके इस स्नेह, अपनत्व, सानिध्य और शुभकामना के सम्मुख मेरे ये शब्द, बहुत ही छोटे हैं, अल्प हैं, आपका प्रेम महा सागर है तो वहीँ मेरे शब्द, और मेरा स्नेह..एक सरिता मात्र..कृपया मेरे आभार को स्वीकार करने की अनुकम्पा करें..आपका स्नेह अनमोल है..मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि, आप का ये पवित्र स्नेह मुझे जीवन पथ पर यूँ ही मिलता रहेगा।*🔥🔥🥰😍😍

    जवाब देंहटाएं
  34. हम सुधर जायँगे तो आपने कभी सुना होगा जी सही को सही करने के लिए कभी गलत भी करना पड़ता है फिर
    हम सुधर जायँगे तो समाज कैसे सुधरेगा भ्राता श्

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...