27 जुलाई 2010

भोग-उपभोग

हानि न विष से हो सकी, जब तक किया न पान ।
पर क्रोध के उदय मात्र से,  भ्रष्ट हो गया ज्ञान ॥1॥

सुलग रहा  संसार यह,  जैसे वन की आग ।
फ़िर भी मनुज लगा रहा?, इच्छओं के बाग ॥2॥

साझा-निधि जग मानकर, यथा योग्य ही भोग ।
परिग्रह परिमाण कर,  जीवन एक सुयोग ॥3॥

6 टिप्‍पणियां:

  1. सचमुच जीवन एक सुयोग ही तो है !

    जवाब देंहटाएं
  2. अरविन्द जी,आपके आने से मन हर्षित हो गया।

    जवाब देंहटाएं
  3. @ साझा-निधि जग मानकर, यथा योग्य ही भोग ।
    सारे फसाद की जड़ ही आवश्यकता से अधिक संग्रह प्रवृत्ति है..........बेहतरीन ज्ञान

    जवाब देंहटाएं
  4. समीर जी,
    अमीत जी,
    सही फ़र्माया आपने, यह जगत हमारे सहित सभी जीवों की सम्पत्ति है।
    सम्पदा का हम दोहन न करें,आवश्यक उपयोग ही करें। यही भाव था।

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...