29 अप्रैल 2010

नमस्कार

नमस्कार!!  

अभिवादन प्रिय ब्लॉगर बंधुओ,

'हिंदी ब्लॉग जगत' के द्वार पर उत्सुक खडा हूँ, प्रवेश की आकांक्षा। आप सभी से गर्मजोशी भरे स्वागत की अपेक्षा है। सुघड़ लेखक तो नहीं हूँ, पर यदि आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद व साथ मिला तो साहस अवश्य करना चाहूँगा।

12 टिप्‍पणियां:

  1. हंसराज जी !
    सादर वन्दे,
    आप ने मेरे ब्लाग सरस्वती नदी सभ्यता को पसंद किया इसके लिए आभार | मेरा दूसरा ब्लॉग आर्यश्री जिसपर मेरी गतिविधि ज्यादा रहती हैं, उसपर आयें | साथ ही साथ इस ब्लाग जगत में आपका मेरी तरफ से स्वागत और अभिनन्दन !
    रत्नेश त्रिपाठी

    जवाब देंहटाएं
  2. हँसराज बन्धु, आपके दो ब्लॉग हैं परन्तु रचना भी तो लिखिये.
    आपकी लेखनी की धार देखने का मन है. :-)
    शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. राजीव जी,
    हिन्दी ब्लोग जगत के द्वार पर ठिठका हु,चौपाली ब्लोगर बन्धुओं को परखने में ही रह गया। लेखक नहिं हुं,पर हिम्मत अवश्य करूंगा।

    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तिष्ठ, जाग्रत.........सुज्ञ बन्धु.

    जवाब देंहटाएं
  5. फ़िरदौस जी,पूनम जी,

    धन्यवाद आपका (नये आगन्तुक के लिये अपनापन प्रेरणा का हेतु है।)

    राजीव जी,
    जाग्रत तो हो रहा हुं,पर जगह बना पाऊंगा या नहिं।

    जवाब देंहटाएं
  6. aap mere blog par pahali bar aaye sach me bahut hi achcha laga .aapki kavita ki dhar to mere blog
    par hi dekhne ko mil gai.itana sundar shabdo ka chayan ek lekhak hi kar sakta hai. aapki rachna ka intjar rahega.sheshh shubh.
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  7. बेनामी17 जून, 2010 19:09

    खुद्दार एवं देशभक्त लोगों का स्वागत है!
    सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले हर व्यक्ति का स्वागत और सम्मान करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का नैतिक कर्त्तव्य है। इसलिये हम प्रत्येक सृजनात्कम कार्य करने वाले के प्रशंसक एवं समर्थक हैं, खोखले आदर्श कागजी या अन्तरजाल के घोडे दौडाने से न तो मंजिल मिलती हैं और न बदलाव लाया जा सकता है। बदलाव के लिये नाइंसाफी के खिलाफ संघर्ष ही एक मात्र रास्ता है।

    अतः समाज सेवा या जागरूकता या किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को जानना बेहद जरूरी है कि इस देश में कानून का संरक्षण प्राप्त गुण्डों का राज कायम होता जा है। सरकार द्वारा जनता से टेक्स वूसला जाता है, देश का विकास एवं समाज का उत्थान करने के साथ-साथ जवाबदेह प्रशासनिक ढांचा खडा करने के लिये, लेकिन राजनेताओं के साथ-साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों द्वारा इस देश को और देश के लोकतन्त्र को हर तरह से पंगु बना दिया है।

    भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर, जिन्हें संविधान में लोक सेवक (जनता के नौकर) कहा गया है, व्यवहार में लोक स्वामी बन बैठे हैं। सरकारी धन को भ्रष्टाचार के जरिये डकारना और जनता पर अत्याचार करना प्रशासन ने अपना कानूनी अधिकार समझ लिया है। कुछ स्वार्थी लोग इनका साथ देकर देश की अस्सी प्रतिशत जनता का कदम-कदम पर शोषण एवं तिरस्कार कर रहे हैं। ऐसे में, मैं प्रत्येक बुद्धिजीवी, संवेदनशील, सृजनशील, खुद्दार, देशभक्त और देश तथा अपने एवं भावी पीढियों के वर्तमान व भविष्य के प्रति संजीदा व्यक्ति से पूछना चाहता हूँ कि केवल दिखावटी बातें करके और अच्छी-अच्छी बातें लिखकर क्या हम हमारे मकसद में कामयाब हो सकते हैं? हमें समझना होगा कि आज देश में तानाशाही, जासूसी, नक्सलवाद, लूट, आदि जो कुछ भी गैर-कानूनी ताण्डव हो रहा है, उसका एक बडा कारण है, भारतीय प्रशासनिक सेवा के भ्रष्ट अफसरों के हाथ देश की सत्ता का होना।

    शहीद-ए-आजम भगत सिंह के आदर्शों को सामने रखकर 1993 में स्थापित-"भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान" (बास)- के सत्रह राज्यों में सेवारत 4300 से अधिक रजिस्टर्ड आजीवन सदस्यों की ओर से मैं दूसरा सवाल आपके समक्ष यह भी प्रस्तुत कर रहा हूँ कि-सरकारी कुर्सी पर बैठकर, भेदभाव, मनमानी, भ्रष्टाचार, अत्याचार, शोषण और गैर-कानूनी काम करने वाले लोक सेवकों को भारतीय दण्ड विधानों के तहत कठोर सजा नहीं मिलने के कारण आम व्यक्ति की प्रगति में रुकावट एवं देश की एकता, शान्ति, सम्प्रभुता और धर्म-निरपेक्षता को लगातार खतरा पैदा हो रहा है! क्या हम हमारे इन नौकरों (लोक सेवक से लोक स्वामी बन बैठे अफसरों) को यों हीं सहते रहेंगे?

    जो भी व्यक्ति इस संगठन से जुडना चाहे उसका स्वागत है और निःशुल्क सदस्यता फार्म प्राप्त करने के लिये निम्न पते पर लिखें या फोन पर बात करें :
    डॉ. पुरुषोत्तम मीणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष
    भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास)
    राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यालय
    7, तँवर कॉलोनी, खातीपुरा रोड, जयपुर-302006 (राजस्थान)
    फोन : 0141-2222225 (सायं : 7 से 8) मो. 098285-02666
    E-mail : dr.purushottammeena@yahoo.in

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...